कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

आप भी एक बैंक मित्र एजेंट बन कर पैसे कमा सकती हैं

अगर आप कम समय देकर पैसा कमाना चाहते हैं तो बैंक मित्र भर्ती एक बेहतरीन अवसर है। जानिए ये क्या है और कैसे आप घर बैठे बैंक मित्र बन सकते हैं।

अगर आप कम समय देकर पैसा कमाना चाहते हैं तो बैंक मित्र भर्ती एक बेहतरीन अवसर है। जानिए ये क्या है और कैसे आप घर बैठे बैंक मित्र बन सकते हैं।

आज सभी आर्थिक रूप से स्वंत्रत होना चाहते हैं। लेकिन इसमें कई बार हालातों के चलते शिक्षा पूरी नहीं कर पाते तो कई बार उचित समय पर मौके नहीं मिलते। विशेषकर महिलाओं की बात करें तो बच्चों की वजह से वे नौकरी नहीं कर पाती। इसमें समय की कमी भी एक महत्वपूर्ण कारण है। इसके अलावा छोटे शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में अवसरों की कमी भी इसकी एक वजह बन जाती है।

लेकिन अब बदलते समय में थोड़ी जागरूकता के साथ आप भी अपने करियर के बारे में फिर से सोच सकती हैं। सरकार भी आपके लिए रोजगार के अवसर लेकर आ रही है। बस अब ज़रूरत है उन अवसरों के बारे सतर्क होने की। ऐसे ही कुछ अवसरों के बारे में हम बात करेंगे।

भारत के कई ग्रामीण इलाकों में आज भी बैंक, एटीएम और नेट बैंकिंग नहीं हैं या बहुत सी जगह अशिक्षित होने की वज़ह से लोग इन सुविधाओं को इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत आम जनता को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिए बैंक मित्र यानी बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट के तौर पर नियुक्त किया जाता है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर बैंक मित्र के लिए आवेदन मांगता है। 

आज जानिये बैंक मित्र के बारे में

बैंक मित्र CSP (ग्राहक सेवा प्वाइंट), मिनी बैंक के नाम से भी जाना जाता है। बैंक मित्र एजेंट का बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम होता है। इसमें सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

तो अगर आप भी काम की तलाश में हैं, या फुल टाइम जॉब के साथ पार्ट टाइम काम करके अधिक कमाना चाहते हैं या कम समय देकर पैसा कमाना चाहते हैं तो बैंक मित्र में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आगे जानिये बैंक मित्र भर्ती से जुड़ी उपयोगी जानकारी-

बैंक मित्र कौन होते हैं?

बैंक मित्र वो लोग होते हैं जो किसी भी बैंक से जुड़ आम जनता को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं। यह लोग भारत सरकार की योजनाओ से सम्बंधित जानकारी बताते हैं और उनसे संबंधित बैंक का कार्य करवाते हैं।  

बैंक मित्र को क्या-क्या काम करने होते हैं? 

बैंक मित्र बनने के बाद आपका यह कार्य होता है कि ग्राहक सेवा केंद्र को शुरू कर लोगों को योजनाओं से जोड़ना और उन योजनाओं के माध्यम से उन लोगों की मदद करना जिन्हें बैंक से जुड़े हुए काम करने नहीं आते हैं। बैंक मित्र भर्ती में निम्नलिखित कार्य करने होते हैं :

  • ग्राहकों की पहचान करना
  • अकाउंट खुलवाना
  • बीमा करवाना
  • आवेदन और खातों से संबंधित फॉर्म भरना
  • लोगों द्वारा दी गई जानकारी को चेक करना
  • फॉर्म को संभालकर रखना
  • राशि का समय पर भुगतान और जमा करने का कार्य करना 
  • बचत के बारे में बताना 
  • लोन दिलवाना 

बैंक मित्र सैलरी 2021

  • बैंक मित्र को 2000–5000 रुपए तक की फिक्स्ड सैलेरी मिलती है। 
  • इसके अलावा अकाउंट में लेन-देन पर या डेबिट / क्रेडिट कार्ड पर कमीशन मिलता है। यह हर बैंक में अलग-अलग होता है। 
  • पीएमजेडीवाई की योजना के तहत, बैंक मित्र बनने पर आपको अलग से एक कर्ज़ स्कीम में कंप्यूटर, कार या फिर अन्य वाहन आदि ख़रीदने के लिए 1.25 लाख रुपये का ऋण मिल सकता है। इसमें 50 हज़ार उपकरण के लिए, काम के लिए 25,000 रुपये, और वाहन के लिए 50,000 रुपये का कर्ज़ मिलेगा। कर्ज़ के लिए 18 से लेकर 60 साल तक की उम्र मान्य है। 

बैंक मित्र भर्ती : सीएसपी या बैंक मित्र कौन बन सकता है? बैंक मित्र भर्ती 2021 के लिए क्या योग्यता चाहिए? 

कोई भी वयस्क जो दसवीं तक पास होने के साथ-साथ कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज रखता हो, वो बैंक मित्र बनने की योग्यता रखता है। इसके अलावा बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी, शिक्षक, सैनिक, किसी भी तरह की शॉप चलाने वाले जैसे केमिस्ट शॉप, किराना शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता समूह, पीसीओ, कॉमन सर्विस सेंटर आदि भी बैंक मित्र भर्ती के योग्य हैं। 

बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन 2021 के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे? 

  • इंडियन आईडी प्रूफ (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र  (इलेक्ट्रिक बिल, टेलीफोन बिल, आधार कार्ड, वोटर कार्ड)
  • बिज़नेस एड्रेस (इलेक्ट्रिक बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड)
  • एजुकेशन प्रूफ – दसवीं की मार्कशीट
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट – पुलिस वेरिफिकेशन। (किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मिनी बैंक खोलने के लिए क्या उपकरण आवश्यक हैं? 

  • कंप्यूटर (डेस्कटॉप या लैपटॉप)
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी (ब्रॉडबैंड या डोंगल)
  • प्रिंटर और स्कैनर
  • ऑफिस के लिए  न्यूनतम 100 वर्ग फिट की जगह

बैंक मित्र भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें? 

अगर आप ऊपर दी गयी सभी योग्यताएँ पूरी करते हैं तो बहुत आसानी से बैंक मित्र भर्ती के लिए अप्पलाई कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स से आज ही बैंक मित्र के लिए रजिस्ट्रेशन करें:

ऑनलाइन आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://bankmitra.org/apply/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक आवेदन फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में आपको अपनी मूल जानकारी जैसे – आपका नाम, आप क्या करते हैं,  फोन नंबर, राज्य, जिला, बैंक आदि भरने होंगे।    
  • ऑनलाइन आवेदन पूरा होने पर आपका आवेदन प्राथमिक वेरिफिकेशन और क्रॉस चेक के लिए भेजा जाएगा। 
  • अगर आपकी जानकारी सही निकलती है तो इसका बात की जानकारी आपको ईमेल से कन्फर्म कर दी जायेगी। 
  • अब आपका आवेदन चुनिंदा बैंक व बीसी (बिज़नेस कॉरस्पॉन्डेंट) को भेजा जाएगा।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेंगे और इस दौरान आपकी चुनी हुई शाखा में आपको डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा।

ऑफलाइन आवेदन

बैंक मित्र के लिए ऑफलाइन आवेदन आप बैंक में जाकर कर सकते हैं। अगर आपके चुने क्षेत्र में बैंक मित्र की आवश्यकता है और आप योग्य हैं तो बैंक मैनेजर इसके लिए आपको चुन सकते हैं। 

क्या हर जगह ग्राहक सेवा केंद्र या मिनी बैंक खोला जा सकता है?

अगर आपके गांव या शहर में पहले से किसी व्यक्ति द्वारा ये ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया होगा, तो आप अपने गांव या शहर में इसको नहीं खोल सकते हैं। 

बैंक मित्र भर्ती कॉन्टेक्ट नंबर  

अगर आपके कोई भी प्रश्न हैं तो आप बैंक मित्र CSP से नीचे दिए पते पर संपर्क कर सकते हैं :

  • पता –  Plot No 2, Sector 3, Dwarka, Delhi, 110075
  • ईमेल अड्रेस[email protected]
  • मोबाइल नंबर – +91-8768864684

(बैंक मित्र भर्ती या रजिस्ट्रेशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.bankmitracsp.org/CSP.php पर लॉग इन करें।) 

ये थी बैंक भर्ती से संबंधित आपके जानने हेतु सम्पूर्ण जानकारी। तो अगर अब आप भी आर्थिक रूप से अपने आप को और सशक्त करना चाहते हैं तो बैंक मित्र CSP एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। अगर आप ऐसे ही किसी और प्रोफेशन के बारे में बताना चाहते हैं या जानना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन आपके लिए खुला है।

मूल चित्र : Still from BOB, YouTube

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

Shagun Mangal

A strong feminist who believes in the art of weaving words. When she finds the time, she argues with patriarchal people. Her day completes with her me-time journaling and is incomplete without writing 1000 read more...

136 Posts | 565,539 Views
All Categories