कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

अभिलाषा है…

बेलों सा लहराने की, नदियों सा बल खाने की, हवाओं सा इठलाने की, झरनों सा बहने की, भंवरों सा डोलने की, कोयल सा कुहकने की अभिलाषा है...

बेलों सा लहराने की, नदियों सा बल खाने की, हवाओं सा इठलाने की, झरनों सा बहने की, भंवरों सा डोलने की, कोयल सा कुहकने की अभिलाषा है…

अभिलाषा है,
सूरज सा दमकने की,
तारों सा चमकने की,
फूलों सा महकने की।

अभिलाषा है,
चिड़ियों सा चहचहाने की,
बादलों सा गर्जने की,
तितलियों सा उड़ने की।

अभिलाषा है,
बेलों सा लहराने की,
नदियों सा बल खाने की,
हवाओं सा इठलाने की।

अभिलाषा है,
झरनों सा बहने की,
भंवरों सा डोलने की,
कोयल सा कुहकने की।

मूल चित्र : Screenshot of Secret Superstar film

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

80 Posts | 402,852 Views
All Categories