कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

तुम्हें अब अपनी ये चुप्पी तोड़नी ही होगी!

घुट-घुट कर मरना छोड़कर, चुप्पी को तोड़कर अपने हौसले बुलंद कर, व्यथा मैं अपनी सबको सुनाती, नारी शक्ति का नया अध्याय बनाती...

घुट-घुट कर मरना छोड़कर, चुप्पी को तोड़कर अपने हौसले बुलंद कर, व्यथा मैं अपनी सबको सुनाती, नारी शक्ति का नया अध्याय बनाती…

लक्ष्मण रेखा जो बना दी है संस्कारों की,
अगर मैं चाहूं लांघना उसको,
तो पहना दी जाती परंपराओं की बेड़ी है,
ज़ुबान से आंसू जब शब्द बनकर टपकने लगे नारी के,
तो
बदतमीज-बेहया के खिताब से जानी जाती।

जुबां पर लगा पाबंदी मेरी, व्यथा आंखों से आंसू बन बह जाती है,
चारदीवारी से टकराकर आवाज़ मेरी,
कमजोरी का मेरी एहसास दिलाती है,
फिर अनंत में खोकर, बन जाती मेरी आवाज़ एक चुप्पी है।

हालात के आगे हार कर बैठ तो मैं जाती हूं,
शीशे में देख कर जख्म अपने सहम मैं जाती,
यह कैसी चुप्पी जो अत्याचारी को प्रबल बनाती,
शोषित होकर मैं ही अपने व्यक्तित्व को मिटाती?

घुट-घुट कर मरना छोड़कर, चुप्पी को तोड़कर,
अपने हौसले बुलंद कर, व्यथा मैं अपनी सबको सुनाती,
हालात से लड़कर, अपने स्वाभिमान को समेट कर,
नारी शक्ति का नया अध्याय बनाती,
समाज के खोखले रिवाज़ो का कर बहिष्कार
अपने उज्जवल भविष्य की फिर से नीव सजाती।

जिसमें ना कोई पीड़ा की चुप्पी हो, ना दर्द की लुका छुपी हो,
अभिव्यक्ति की आज़ादी के साथ प्रेरणा बन नव जीवन की,
मैं संघर्ष पथ पर चलती जाती,
कई हाथ मिलेंगे कई साथी बनेंगे,
चुप्पी के चक्रव्यूह को तोड़कर,
नारी के कई रूप निखरेंगे।

मूल चित्र : Still from Indu aur wah Chitthi, YouTube

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

14 Posts | 121,775 Views
All Categories