कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

ये स्त्रियां बाँधने और बंधने में बहुत मजबूत होती हैं…

इन्हें क्यूँ कहते हैं ये जोड़ कर नहीं रखती घर, ये नहीं रहना चाहती बना कर किसी से, सिर्फ इसलिए क्यूंकि कभी कभार कर देती है जरा सी शिकायत!

इन्हें क्यूँ कहते हैं ये जोड़ कर नहीं रखती घर, ये नहीं रहना चाहती बना कर किसी से, सिर्फ इसलिए क्यूंकि कभी कभार कर देती है जरा सी शिकायत!

ये स्त्रियां
बाँधने और बंधने में
बहुत मजबूत होती हैं।
बालों को समेट, घुमा फिरा के
जितनी सरलता से जूड़ा बना लेती हैं,
उतनी ही सरलता से, वैसे ही ह्रदय से,
बांध लेती है खुद को सात फेरो में,
एक कतई अजनबी से ताउम्र।

ये स्त्रियां
मन्नत मांग के कुछ सिक्के,
उन्हें चूम के, गांठ बांध लेती हैं,
अपने आंचल के किनारे पर एक छोर में,
ऐसे ही मन्नत की तरह सहेजती हैं,
नौ मास अपने गर्भित अनदेखे प्रेम को,
और आखरी सांस तक बाँध लेती है,
उस संतान से यही स्त्रियां।

इन्हें क्यूँ कहते हैं ये जोड़ कर
नहीं रखती घर, ये नहीं रहना चाहती
बना कर किसी से, सिर्फ इसलिए क्यूंकि
कभी कभार कह देती है बात, कर देती है
जरा सी शिकायत!
और फिर सब बांध देते हैं उन स्त्रियों को,
बुरी औरत के दायरों में, जहाँ वो कोसती है
खुद को, अपने बंधन को।

मूल चित्र : Baljit Johal via Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

15 Posts | 15,146 Views
All Categories