कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
अगर आपके बच्चे भी लौकी के नाम से ही भाग जाते हैं तो आज मैं आपको स्वादिष्ट लौकी के ढोकले की रेसिपी बताती हूं जो उन्हें पूरा पोषण भी देंगे।
“मम्मा, आज खाने में क्या है?”
“रोटी और लौकी की सब्जी।”
“लौकी की सब्जी…मुझे खाना नहीं खाना।”
“लौकी की सब्जी” का नाम सुनकर आपके घर में भी ऐसे ही होता है ना? क्या करें लौकी के नाम से ही भाग जाते हैं सब खासकर बच्चे…पर हम भी उनकी मां हैं। हमें पता है कैसे उन्हें पूरा पोषण देना है।
इसलिए मैं आपको आज बहुत ही स्वादिष्ट, बिना तामझाम के, बनने वाले लौकी के ढोकले की रेसिपी बताने जा रही हूं। जिसे देखकर सब के मुंह में पानी आ जाएगा। तो चलिए बनाते हैं लौकी के ढोकले।
यह ढोकले केचप या हरी चटनी के साथ खाए जा सकते हैं। यकीन मानिए सबको बहुत पसंद आएंगे। तो ट्राई कीजिए नई रेसिपी, टेस्टी भी है और हेल्दी भी है।
मूल चित्र : cookpad.com
read more...
Please enter your email address