कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

मालिक बनने की कोशिश की तो मुँह की खाओगे…

साथी हूँ बराबर की मुझे कमजोर ना तुम समझो, इक जिंदा इंसान हूँ मुझे कोई चीज़ ना तुम समझो, मालिक बनने की कोशिश न करना।

साथी हूँ बराबर की मुझे कमजोर ना तुम समझो, इक जिंदा इंसान हूँ मुझे कोई चीज़ ना तुम समझो, मालिक बनने की कोशिश न करना।

क्यों मुझे बेबात तुम यूँ झुकाओगे,
औरत हूँ तो क्या अपना हक जताओगे?
प्यार से सींचोगे रिश्ते को तो प्यार ही पाओगे,
मालिक बनने की करोगे कोशिश तो मुँह की खाओगे।

साथी हूँ बराबर की मुझे कमजोर ना तुम समझो,
इक जिंदा इंसान हूँ मुझे कोई चीज़ ना तुम समझो।
मुझ पर हक तभी होगा जो अपने कर्तव्य निभाओगे,
मालिक बनने की करोगे कोशिश तो मुँह की खाओगे।

सुखी संसार के लिए मैं या तुम नहीं बल्कि हम चाहिए,
हम दोनों अगर इक गाड़ी के ही दो है पहिये,
अलग अलग हो कर वो पहिये से कैसे गाड़ी चलाओगे?
मालिक बनने की करोगे कोशिश तो मुँह की खाओगे।

कैसे निभा सकते वहाँ रिश्ते जहाँ आदर सत्कार नहीं,
कैसा वो घर है जहाँ दिलों मे बसता प्यार नहीं।
ख़ुद झुकना सीखो पहले तभी मुझे झुका तुम पाओगे,
मालिक बनने की करोगे कोशिश तो मुँह की खाओगे।

मूल चित्र: Still from Yeh Ishq Nahin Aasan/Dangal Channel, YouTube 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

2 Posts | 27,162 Views
All Categories