कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
इस चिंता भारी महामारी में, जहां हर तरफ़ तनाव देने वाली न्यूज़ है। ऐसे में अपनी सेहत के साथ साथ मानसिक सवास्थ का भी ध्यान रखना ज़रूरी है।
आप सभी कोरोना वायरस के डर से अभी तक घरों में बंद हैं। सरकार अभी भी सबसे घरों में रहने और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने को बोल रही।
पर समस्या ये है कि घर में बैठे रहने से की तरह के मानसिक तनाव से लोग ग्रस्त हो रहे। लेकिन घर बैठे इस तनाव से खुद को कैसे बाहर निकाले आइए देखते हैं।
इस समय घर पर रहते हुए कई तरह की रुचियों के साथ अपने तनाव को कम कर सकते हैं जैसे:
लाकडाउन में बड़े तो तब भी अपने को समझा लेते हैं। पर बच्चों का क्या उन्हें कैसे तनाव मुक्त रखें। उसके लिए कुछ खास बातों का ख्याल रखें:
ऐसे कई काम करके स्वयं को और बच्चों को भी तनावमुक्त वातावरण में रख सकते हैं। आशा करती हूँ ये टिप्स आपको अच्छे लगे होंगे।
मूल चित्र: via Unsplash
read more...
Please enter your email address