कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
20 जून, 2021 को है फादर्स डे, और ये एक मौका है 'पापा की परी' के लिए सबको बताने का कि क्या रोल रहा आपकी ज़िंदगी बनाने में आपके पापा का!
20 जून, 2021 को है फादर्स डे, और ये एक मौका है ‘पापा की परी’ के लिए सबको बताने का कि क्या रोल रहा आपकी ज़िंदगी बनाने में आपके पापा का!
क्या आप हैं पापा की परी जो तैयार रहती हैं ज़िंदगी की हर उड़ान भरने के लिए? और आपके पापा? आपके पापा हैं आपके साथ, आपके चीयर लीडर के रूप में आपको और ऊंचाइयों पर पहुँचने का प्रोत्साहन देने के लिए!
जैसा कि हमने कई कहानियों में देखा और सुना है, एक सशक्त औरत के पीछे उसके नारीवादी पिता का बहुत बड़ा हाथ होता है। एक बेटी और उसके पिता का रिश्ता बहुत ही करीब का होता है और वो अपने पिता के द्वारा जो भी देखती और सुनती है उसे अपनी ज़िंदगी में अपना लेती है।
आज भी ज़्यादातर भारतीय परिवारों की सरंचना इस प्रकार की है कि एक बेटी कितनी आत्मनिर्भर बनेगी, ये उसके पिता के समर्थन और प्रोत्साहन पर निर्भर करता है।
यदि आपके पिता नारीवादी हैं, जो बखूबी समझते हैं कि आपकी पढ़ाई और आपका अपने पैरों पर खड़े होना आपकी शादी जितना या शायद उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है, और यदि आपके पिता आपके हर ज़रूरी फैसले में आपके साथ खड़े रहते हैं और आपका पूरा समर्थन करते हैं, तो #PapaKiPari आपके लिए है।
आप खुद को एक लेखक के रूप में यहां रजिस्टर कर सकते हैं
जल्द ही अपनी कहानी को अपलोड करें।
*अंतिम तिथि : गुरूवार, 17th June 2021, 11.59 PM
तो देर किस बात की? हमें और आपके सह पाठकों इंतज़ार रहेगा आपकी कहानियों का।
मूल चित्र : Still from Thappad
Editor at Women’s Web, Designer, Counselor & Art Therapy Practitioner. read more...
Please enter your email address