कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

लक्ष्मी से द्रौपदी तक सफर मैंने तय किया…

लक्ष्मी से सीता, सीता से द्रौपदी का सफर मैंने हर दौर में यहाँ है जिया, टूटी गर तलवार बनूंगी मैं दोधारी, ये प्रण मैंने कर लिया।

लक्ष्मी से सीता, सीता से द्रौपदी का सफर मैंने हर दौर में यहाँ है जिया, टूटी गर तलवार बनूंगी मैं दोधारी, ये प्रण मैंने कर लिया।

लक्ष्मी है! कह कर,
बाबा ने एक बोसा
मेरे नन्हें पाँव पर रख दिया।

लक्ष्मी है! सुन कर,
झाँझर बंधे महावर लगे
पाँव से ससुराल में प्रवेश किया।

लक्ष्मी से सीता, सीता से द्रौपदी,
का सफर मैंने
हर दौर में यहाँ है जिया।

लक्ष्मी रूपी पंकज,
कह कर समाज ने जब
मनमर्ज़ी मेरा मान पंकिल किया।

तब तोड़ के छवि
लक्ष्मी की मैंने,
रुप काली का धर लिया!

प्रसून से मन को मैंने,
तपते लावे की
हिम्मत से फिर भर लिया।

हाँ! आईने सी नाजुक हूँ मैं नारी,
टूटी गर तलवार बनूंगी मैं दोधारी।
ये प्रण मैंने कर लिया।

मूल चित्र: Still from Show Namah Laxmi Narayan 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

15 Posts | 15,054 Views
All Categories