कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
समय से पहले पैदा हुए यानि प्रीमैच्योर बच्चे के जन्म के समय से ही माँ और बच्चे दोनों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सहयोग ज़रूरी है।
हर माँ और शिशु का संबंध गर्भ से ही शुरू हो जाता है। या ये कहा जाय कि ये संबंध तब से ही शुरू हो जाता है जब एक महिला मानसिक तौर पर खुद को माँ बनने के लिए तैयार कर लेती है।
यह तो हम सभी जानते हैं कि हर शिशु का जन्म नौ महीने बाद ही होता है, लेकिन कुछ शिशु मेडिकल अवस्था के कारण नौ महीने पूरे होने से पहले ही जन्म ले लेते हैं। ऐसे बच्चे को प्रीमैच्योर बेबी या समय पूर्व जन्मे शिशु कहा जाता है।
प्रीमैच्योर बेबी (अपरिपक्व शिशु) का जन्म एक माँ को बहुत तरह से प्रभावित करता है। माँ शरीर के साथ साथ मानसिक तौर पर भी कमजोर हो जाती है। इस समय माँ और बच्चे दोनों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तीनों ही सहयोग की आवश्यकता होती है।
ऐसे में जब आप बच्चे को घर ले आएं तो आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
तो आइए जानते हैं प्रीमैच्योर बच्चों/ प्री टर्म बच्चों / अपरिपक्व शिशु की देखभाल के कुछ सुझाव:-
प्रीमैच्योर बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, इसलिए उन्हें इंफेक्शन जल्दी हो सकता है। इसलिए हमे सामान्य बच्चों की अपेक्षा प्रीमैच्योर बच्चो के ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।
प्रीमैच्योर शिशु में अपने शरीर के तापमान को स्थिर रखने की क्षमता कम होती है। इसलिए हमें कमरे का तापमान थोड़ा अधिक रखना चाहिए।
वैसे तो हर नवजात शिशु बहुत संवेदनशील होते हैं। लेकिन प्रीमैच्योर शिशु उन बच्चों से ज्यादा संवेदनशील होते हैं और माता-पिता द्वारा प्रदान की गई भावनात्मक देखभाल से वो खुद को सुरक्षित महसूस करते है।
कंगारू केयर माता या पिता की देखभाल एक ऐसी विधि है जिसमें शिशुओं को त्वचा से त्वचा के संपर्क में लाया जाता है। ये स्पर्श बच्चे के लिए और उसके वजन के लिए बहुत सुखदायक है।
यह उन्हें शांत और अधिक सुरक्षित रहने में मदद करता है, जब भी माँ स्तनपान करा रही हो, तो कंगारू मदर केयर तरीके का इस्तेमाल करें तो बच्चे के लिए अच्छा रहता है।
तो ये कुछ उपाय थे प्रीमैच्योर बच्चे की देख रेख के जो हर कई कर सकता है। उम्मीद है मेरे साझा किया टिप्स आपके काम आएंगे।
डिस्क्लेमर:-ये सिर्फ एक सामान्य जानकारी है कृपया इसे चिकित्सक की राय ना समझे। किसी भी सलाह को अपनाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श या सलाह अवश्य करें।
मूल चित्र: Aditya Romansa via Unsplash
read more...
Please enter your email address