कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

बावरा मन

पानी की धार पकड़ ना आये, पवन बंधे ना कितने डाल के देखे डोरे। बावरा मन बचपन का सोचे सोचे, और भर भर जाए सपनों के पन्ने कोरे।

पानी की धार पकड़ ना आये, पवन बंधे ना कितने डाल के देखे डोरे।बावरा मन बचपन का सोचे सोचे, और भर भर जाए सपनों के पन्ने कोरे।

रैन ने झटकी चुनरी, 
बिखरा दिए आँचल के तारे,
जुगनू बन के टिम टिम करते,
बावरा मन बचपन का इन्हें निहारे। 

सूत काटती नानी बैठी,
चंदा के खींच के कान पे मारे।
बावरा मन बचपन का देखे देखे,
मगर पलकें झपके खूब नींद के मारे।

घोल के रंग बादल में किसने,
रंग बिखराये बरसा से इंद्रधनुष के सहारे।
कल्पना के सागर में गोते खाये,
बावरा मन बचपन का कभी लगे किनारे।

पानी की धार पकड़ ना आये, 
पवन बंधे ना कितने डाल के देखे डोरे।
बावरा मन बचपन का सोचे सोचे,
और भर भर जाए सपनों के पन्ने कोरे। 

मूल चित्र: Parachute India via YouTube 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

15 Posts | 15,140 Views
All Categories