कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

एक अल्हड़ सी लड़की जब माँ बन जाती है…

जो बेफ़िक्री के पंख लगाए यहाँ वहाँ उड़ती फिरती थी,अब बच्चे के साथ हर पल घर में बंद हो जाती है।एक अल्हड़ सी लड़की जब माँ बन जाती है।

जो बेफ़िक्री के पंख लगाए यहाँ वहाँ उड़ती फिरती थी, अब बच्चे के साथ हर पल घर में बंद हो जाती है। एक अल्हड़ सी लड़की जब माँ बन जाती है।

एक अल्हड़ सी लड़की जब माँ बन जाती है,

मानो अपनी शरारतों को तहख़ाने के बक्से में बंद कर आती है।

जो रात भर सोकर भी सुबह माँ के उठाने पर नख़रे फ़रमाती थी,

आज वो रात भर जागकर भी घर में सबसे पहले उठ जाती है।

एक अल्हड़ सी लड़की जब माँ बन जाती है।

जो बेफ़िक्री के पंख लगाए यहाँ वहाँ उड़ती फिरती थी,

अब बच्चे के साथ हर पल घर में बंद हो जाती है।

एक अल्हड़ सी लड़की जब माँ बन जाती है।

रसोई में जो तीज त्योहार में कदम रखा करती थी,

वो अब हर पल रसोई में ही नज़र आती है।

जो दिखाती थी नख़रे हज़ार खाने पर,

आज वो कुछ भी खाकर काम चला जाती है।

जब एक अल्हड़ सी लड़की माँ बन जाती है।

ज़रा सी तकलीफ़ में जो हफ़्ते भर आराम फ़रमाती थी,

आज चढ़े बुख़ार में भी सबके लिए खाना पकाती है।

एक अल्हड़ सी लड़की जब माँ बन जाती है।

मूल चित्र: Filtercopy via Youtube 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

45 Posts | 241,938 Views
All Categories