कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

मेरी मम्मा

ना जाने क्या जादू आता था उसकोउसकी बुलाहट मेरे दिल को छू लेती थीउसकी नज़र भर बातें, मेरे अंतर्मन में बस जाती थीं।

ना जाने क्या जादू आता था उसकोउसकी बुलाहट मेरे दिल को छू लेती थीउसकी नज़र भर बातें, मेरे अंतर्मन में बस जाती थीं।

सुंदरता और सादगी की साड़ी बाँधे
भोर की उजली चमक अपनी चोटी में साधे
वात्सल्य की किरने ओढ़े
प्यार की मुस्कराहट में दमकती थी
ऐसी थी मेरी मम्मा।

रोज़ एक आशा सजा के रखती थी
मुखमण्डल पर संतुष्टि की आभा सजा के रखती थी
एक परवरिश जो हर पल गौरान्वित करे
उसकी सच्चाई, नूर बनके टपकती थी
ऐसी थी मेरी मम्मा।

उसकी लिखाई, उसकी बातें
उसकी बहुमुखी प्रतिभा, उसकी आवाज़
जैसे उत्साह था मेरे जीवन का
सूरज था मेरे आसमान का, कांति जो प्रेरित कर दे
ऐसी थी मेरी मम्मा।

बहुत प्यार से घर सजाती थी
रसवंती छप्पन भोग, प्यार से खिलाती थी
प्यार की तन्मयता में डूबी उसकी ममतामयी नज़र
मेरी रूह में झाँक जाती थी
ऐसी थी मेरी मम्मा।

ना जाने क्या जादू आता था उसको
उसकी बुलाहट मेरे दिल को छू लेती थी
उसकी नज़र भर बातें, मेरे अंतर्मन में बस जाती थीं
प्रज्ञात्मक ऐसी , की मूढ़ में प्राण फूँक दे
ऐसी थी मेरी मम्मा।

अरमानों सी मासूम, फूलों सी कोमल
दुआ सी पाक, मंदिर सी निर्मल
हंसती थी वो, तो मैं खिलखिलाती थी
सजती थी वो, तो मैं मेहक जाती थी
ऐसी थी मेरी मम्मा।

रेगिस्तान में पानी की तृष्णा जैसे होती है
चिलचिलाती घूप में छाँव की ललक जैसे होती है
मेरे लिए वो पानी, वो छाँव थी तुम
उलझे मझदार में ठहरी मेरी नाव थी तुम
ऐसी थी मेरी मम्मा।

उसकी सिल्क साड़ी का छोर
मेरे खुशियों की डोर था
चाँद और सूरज उसकी चूड़ी
उसकी बिंदी मेरे दर्पण का तेज था, मनोहारी इतनी
ऐसी थी मेरी मम्मा।

रूप, गुण, चितवन का भण्डार
प्यार, रस, तेज अपरम्पार
चहल, चपल रौशनी के जोड़ती थी मेरे जीवन में तार
बारम्बार
ऐसी थी मेरी मम्मा।

अब तुम नहीं हो यहाँ
मैं बेतरतीब तुम्हारे तकिये से जुडी डोर तलाशती हूँ
ये मन तुम्हारे पीछे भागता है
तुम्हारी आवाज़ में संजोये सपने
अब आँखों में तैरते हैं।

अब तुम नहीं हो यहाँ
पर तुम्हारी मिठास मुझे याद आती है
तुम्हारी आवाज़ मुझे याद आती है
तुम्हारा प्यार और शाबाशियां बहुत याद आती हैं।

तुम रहना मेरे पास मम्मा आशीर्वाद बनके
मेरी आँखों में बसना मेरे ख्वाब बनके
मुझे सतेज रखना अपनी सुन्दर छवि में पिरोकर
वैभव, हुनर , प्रीत, शौर्य, उत्साह से परिपूर्ण
ऐसी थी मेरी मम्मा।

मूल चित्र: Prince Jewellers via Youtube 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

Daisy Bala

My name is Daisy and I’m a blog writer! I write whenever ideas crunch me and I like writing about anything under the sun! Visit my blog at freshdaisiesdotme.wordpress.com read more...

2 Posts | 1,911 Views
All Categories