कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

कुछ पंक्तिया यारों के नाम

उगता हुआ सूरज, बिखेरेगा फिर वही मुस्कान, इस लंबी रात का निश्चित ही होगा सवेरा, नाचेंगे गायेंगे परिवार दोस्त, होगा खुशियों का फ़िर से बसेरा।

उगता हुआ सूरज, बिखेरेगा फिर वही मुस्कान, इस लंबी रात का निश्चित ही होगा सवेरा, नाचेंगे गायेंगे परिवार दोस्त, होगा खुशियों का फ़िर से बसेरा।

यह दोस्ती का सफ़र कुछ थम सा गया,
जो राहें थीं आसान, उन्हें ना जाने क्या हो गया?

चल रहे थे हम सब, बेफ़िक्र हाथों में लिये हाथ
सब तरफ ख़ुशियाँ थीं, रहते थे हरपल साथ।

वह शामें अब रंगीन ना रहीं,
उन हँसीं ठहाकों को क्या किसी की नज़र लग गयी?

मुश्किलों का यह दौर लाया हैं तन्हाई,
चारों और है महामारी, ऐसी माहरूमियत है छाई।

उगता हुआ सूरज, बिखेरेगा फिर वही मुस्कान,
ना रहेगा कोई तनहा,ना होगी किसी के चेहरे पे थकान।

इस लंबी रात का निश्चित ही होगा सवेरा,
नाचेंगे गायेंगे परिवार दोस्त, होगा खुशियों का फ़िर से बसेरा।

यह थी कुछ चंद पक्तियाँ, यारों के नाम। 

मूल चित्र: Caratelane via YouTube 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

1 Posts | 371 Views
All Categories