कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
महिलाओं में हार्मोन बैलेंस करने के लिए क्या खाना चाहिए? महिलाओं में हार्मोन असंतुलन को ठीक करे ये 10 आहार जिसका सेवन आपको राहत दिलाएगा।
महिलाओं के शरीर में हार्मोन की भूमिका बहुत ही अहम है। किशोरावस्था से लेकर बच्चे के जन्म तक महिलाओं के शरीर में हार्मोन की प्रक्रिया और कार्य बदलती रहती है। हमारे शरीर के में हार्मोन कम या ज़्यादा हो जाए, तो इसे हार्मोन असंतुलन कहा जाता है।
महिलाओं में हार्मोन का असंतुलन होना आम बात है, और अच्छी बात ये है कि यह ठीक भी हो जाता है।
लेकिन कुछ परिस्थितियों में महिलाओं का हार्मोन संतुलन होने में काफी वक्त लगता है। ऐसे में महिलाओं को हार्मोन असंतुलन को ठीक करने के लिए अपने डॉक्टर की सलाह तो लेनी ही चाहिए साथ ही साथ रिसर्च करके दिए गए 10 आहारों का सेवन करते रहना चाहिए।
हार्मोन में असंतुलन किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकता है। इस वजह से कई बार महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन हार्मोन असंतुलन क्यों होता है?
हार्मोन अंसतुलन होने के बहुत सारे कारण होते हैं। कुछ इस प्रकार हैं –
महिलाओं में हार्मोन असंतुलन के कई लक्षण पाए जाते हैं। उनमें से कुछ लक्षणों को मैंने यहाँ लिखा है।
हार्मोन के असंतुलन को सामान्य करना मुश्किल नहीं है। अच्छी बात यह है कि आप यह काम घरेलू उपायों की मदद से भी कर सकती हैं। इसका फायदा यह है कि इस तरह से आपकी सेहत कई तरह के साइड इफेक्ट्स से भी बची रहती है। यहां पर कुछ विषेश आहार दिये हुए हैं, जिसका सेवन आपको हार्मोन असंतुलन से राहत दिलाएगा। महिलाओं में हार्मोन असंतुलन को ठीक करे ये 10 आहार।
इन सभी आहारों के साथ नियमित रूप से योगासन व व्यायाम करने के फायदों को नकारा नहीं जा सकता। इससे शरीर में रक्तसंचार बेहतर होता है। खुश रहने वाले हार्मोन एंडोर्फिन का स्राव बढ़ता है, शरीर का वजन सामान्य बना रहता है और दिल का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।
उम्मीद है, बताए गए 10 आहारों के सेवन से आप सभी अपने असंतुलित हार्मोनस को सामान्य करने का प्रयास करेंगी और उसमें सफ़ल होंगी।
डिस्क्लेमर : इस लेख को एक समान्य जानकारी हेतु पढ़ें। ये डॉक्टरी सलाह नहीं है। समय आने पर अपने डॉक्टर की राय अवश्य लें ।
मूल चित्र: SnowWhiteimages from Getty Images via Canva Pro
Ashlesha Thakur started her foray into the world of media at the age of 7 as a child artist on All India Radio. After finishing her education she joined a Television News channel as a read more...
Please enter your email address