कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
अगर आपको भी कुछ स्वादिष्ट खाने और खिलाने को शौक है तो इस बार हम आपके लिए लाए हैं दिवाली के मीठे और नमकीन पकवान बनाने की 7 खास रेसिपीज़।
जब भी दीपावली आती है, तब याद आता है मुझे अपना बचपन। दीपक की वह जगमगाहट और पटाखों की आवाज। माँ के हाथों के बने स्वादिष्ट लड्डू जिसका स्वाद आज भी मेरे मन में रचा बसा हुआ है। दरवाजे पर तोरण लगाना और रंगों से भरी हुई, आंगन की वो रंगोली।
दीपावली का त्यौहार यानी कि खुशियों का त्योहार, रसभरी मिठाई, चटपटी नमकीन बनाने और खाने का मौसम। अगर आपको भी कुछ स्वादिष्ट खाने और खिलाने को शौक है तो इसके लिए आज हम आपके लिए लाए हैं दिवाली के मीठे और नमकीन पकवान बनाने की रेसिपीज़। बस आप स्क्रॉल करते जाइए…!
आप सभी ने रसमलाई तो बहुत खाई होगी, इस दीपावली मुंह मीठा कीजिए ब्रेड की रसमलाई से।
ब्रेड की रसमलाई की सामग्री
रसमलाई बनाने की विधि
ब्रेड को केसर वाले ठंडे दूध में डाल दे। अब मेवे से सजा कर ऊपर थोड़ा सा केसर डाल दे, और एक घंटा फ्रिज में ठंडा होने पर रख दे।
तैयार है आपकी ठंडी-ठंडी रसमलाई जिससे आप सबका मुंह मीठा कराएं।
बेसन के लड्डू एक ऐसी मिठाई है जो किसी भी अवसर पर खाए और खिलाई जा सकती है। इसको बनाने में थोड़ा समय तो लगता है, लेकिन घर के लड्डू का स्वाद ही अलग होता है।
बेसन के लड्डू की सामग्री
बेसन के लड्डू बनाने की विधि
बेसन के मिश्र जब हल्का गर्म रह जाए तो उसमें पिसी हुई चीनी और इलायची मिलाकर हाथ में घी लगाकर गोल-गोल लड्डू बना लें।
स्वादिष्ट मुंह में खुल जाने वाले लड्डू तैयार हैं। इस लड्डू को माता को चढ़ाईए और सा प्रेम खाइए और खिलाइए।
घर पर बनाएं स्वादिष्ट और स्वस्थ वर्धक परवल की मिठाई कुछ यूं…
हरे परवल की मिठाई की सामग्री
परवल में पीठी भरने के लिए
हरे परवल की मिठाई बनाने की विधि
परवल को उठाकर उसके अंदर पीठी भरते जाइए। और ऊपर से एक-एक बादाम चिपका दीजिए। ऊपर से केसर और इलायची डालकर सजा दीजिए।
ग्रीन दीपावली में ग्रीन मिठाई तैयार सबको खाइए और खिलाइए और साथ में ग्रीन पटाखों का मजा लीजिए।
लौकी के बर्फी के बिना मिठाई है अधूरी, क्योंकि अपनों के स्वास्थ्य का ख्याल भी है जरूरी।
लौकी की बर्फी की सामग्री
लौकी की बर्फी बनाने की विधि
मिश्रण ठंडा होने पर मनचाहे आकार में काट लें। स्वाद और स्वास्थ्य से भरपूर लौकी की बर्फी खाने और खिलाने के लिए तैयार।
मठरी तो बहुत खाई होगी, इस दिवाली चटपटी लजीज़दार आलू की मठरी बनाएं।
आलू की मठरी की सामग्री
आलू की मठरी की विधि
और आपकी खस्ता और कुरकुरी मठरी बनकर तैयार है। इसे सॉस, चटनी या दही के साथ परोसें।
स्वास्थ और स्वाद से भरपूर नमक पारा आप भी इस त्योहार पर जरूर बनाएं।
नमक पारा की सामग्री
नमक पारा की विधि
पौष्टिकता से भरपूर नमक पारा तैयार हो चुका है। इसे अचार, दही, पापड़ या चटनी के खाएं।
चटकारे दार मुंह में पानी लाने वाली स्वाद में अनोखी और स्वास्थ्वर्धक नमकीन बनाइए और खाइए।
खट्टी मीठी नमकीन की सामग्री
खट्टी मीठी नमकीन की विधि
आधुनिक युग में जहां हम सब लोग अपने कार्यों में व्यस्त हैं, वहीं पर दीपावली का त्यौहार हमें एक सूत्र में बांधता है। दीपावली का उत्सव ऐसा अवसर है, जिस पर पूरा परिवार मिलकर खुशियां मनाता है। इस दीपावली इन पकवानों को अपने परिवार के साथ बनाएं, खाएं और त्योहार का लुत्फ ले। और हमें जरूर बताएं इस दिवाली के मीठे और नमकीन पकवान की लिस्ट में आपने क्या क्या बना रहे हैं।
हैप्पी दिवाली!
इमेज सोर्स: via Canva Pro (for representational purpose only)
read more...
Please enter your email address