कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
पीरियड पैंटी क्या है? मैं इसका इस्तेमाल क्यों करूँ? क्या ये सेफ है? इसे कब इस्तेमाल किया जा सकता है? इसकी कीमत क्या है? ये कहाँ मिलती है?
पहले की अपेक्षा पीरिड्यस पर अब खुलकर बात होने लगी है और महिला स्वास्थ्य के इस सबसे अहम विषय को लेकर धीरे-धीरे औऱतें सजग भी हो रही हैं। क्योंकि जागरूकता बढ़ रही है इसलिए मार्केट में भी टेम्पौन, मेन्ट्रुअल कप, रियूज़ेबल पैड जैसी कई नई चीज़ें मार्केट में आ रही हैं।
इसी कड़ी में एक और नया प्रॉडक्ट है पीरियड पैंटी जो आपके उन दिनों की मुश्किल को थोड़ा आसान बना सकता है। पीरियड्स के दिनों में अचानक दाग-धब्बे का डर सभी औरतों को बना रहता है जिससे बचने में पीरियड पैंटी आपकी काफ़ी मदद कर सकती है।
फिलहाल सभी महिलाएं इसके बारे में नहीं जानती हैं क्योंकि ये उतना पॉपुलर नहीं हुआ है। इसलिए हम आपके लिए ‘पीरियड पैंटी’ से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां और आप कहां से ख़रीद सकती हैं, बताने आए हैं।
पीरियड पैंटी एक ऐसी अंडरवियर है जिसे महिलाओं के पीरियड्स के दिनों लिए बनाया गया है। ये पैंटी, पैड, टेम्पौन और मेंस्ट्रुअल कप की तरह काम करती है जिसे पहनकर आप काफ़ी सहज महसूस करेंगी।
इस पैंटी में लगे क्लोदिंग मटीरियल में सामान्य पैंटी की अपेक्षा लिक्विड एब्सॉर्ब करने की अधिक क्षमता होती है।
एक पैंटी वो जिसमें आपका ब्लड अगर पैड या टैम्पोन से बाहर निकलेगा तो ये पैंटी उस ब्लड को सोख लेगी। यानि ये पैंडी आपके लिए डबल प्रोटेक्टशन वॉल का काम करेगी।
दूसरी पीरियड पैंटी वो होती है जिसमें आपको पैड या टेम्पोन रखने की ज़रूरत नहीं होती है और उसका कपड़ा ही पैड की तरह काम करता है जो सारा ब्लड सोख लेता है। ये पैंटी सिर्फ़ महावारी के समय ही नहीं बल्कि उन महिलाओं के लिए भी फायदेमंद है जो व्हाइट डिस्चार्ज या यूरिन लीक की समस्या से परेशान रहती हैं।
आपके मन में ज़रूर ये सवाल आ रहा होगा कि इस तरह तो पैंटी में गीलेपन का एहसास होगा लेकिन ऐसा नहीं होगा। ये गीलेपन को सोख लेगी और आप बेफिक्र होकर अपना काम कर सकती हैं।
पीरियड पैंटी में आपको सबसे बड़ी ये परेशानी आ सकती है कि आप अगर घर पर नहीं हैं या आपका फ्लो बहुत ज़्यादा है तो इसे बदलना और धोना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इससे बचने के लिए आप एक्स्ट्रा पैड की तरह अपने बैग में एक्स्ट्रा पैंटी ज़रूर रखें। कोशिश यही करें कि जब भी घर से बाहर निकलें तो पैंटी ज़रूर बदल लें क्योंकि इसे आप पैड की तरह कहीं भी डिस्पोज़ नहीं कर पाएंगी।
अब बात आती है कि बाज़ार में कौन-कौन से ब्रांड है जहां से आप पीरियड्स पैंटी ख़रीद सकती हैं। तो हम आपको कुछ लिंक्स और उनके रेट्स बता देते हैं। इन लिंक्स पर जाकर आप अपने लिए खुद एक्सप्लोर कर सकती हैं।
पीरियड पैंटी पहनना ना पहनना आपका फ़ैसला है। हर नई चीज़ अपनाने में शुरुआत में ज़रूर हिचकिचाहट होती है लेकिन धीरे-धीरे इस्तेमाल करने के साथ उसकी आदत हो जाती है। एक बार पीरियड पैंटी भी इस्तेमाल करके देखें। क्या पता आपके पीरियड्स में दाग लगने का डर हमेशा के लिए खत्म हो जाए और फ्री ब्लिडिंग के इस नए एहसास से आपको नई आज़ादी मिल जाए।
मूल चित्र : Pixelshot via CanvaPro
read more...
Please enter your email address