कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

माँजी, अपनी इस नालायक बहू को माफ़ कर दीजिये…

एक बार फिर अनामिका दंग रह गई, उसे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि उसके मांगते से ही दमयंती उसे इतना कीमती तोहफ़ा दे देगी।  

एक बार फिर अनामिका दंग रह गई, उसे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि उसके मांगते से ही दमयंती उसे इतना कीमती तोहफ़ा दे देगी।  

राजीव का घर दुल्हन की तरह सजा हुआ था रंग-बिरंगे फूलों से बने हाररंगीन बल्बों की सीरीजबेहद आकर्षक मंडप और कानों को प्रिय लगे ऐसा लाजवाब संगीत चल रहा था। कोई भी राह से गुजरने वाला व्यक्ति दो मिनट रुककरउस बंगले को देखता ज़रूर था। घर में आनेजाने वालों की भीड़ लगी हुई थी।

राजीव की माँ दमयंती और उसके पिता रंजीत शादी की तैयारियों में अत्यंत ही व्यस्त होने के साथ ही साथ अपने मेहमानों का स्वागत भी कर रहे थे। दूसरी तरफ़ अनामिका जिससे राजीव का गठबंधन होने वाला थालाल जोड़े में सजीधजी मानो कोई अप्सरा ही होइतनी सुंदर लग रही थी। उसे उसकी सारी सखी सहेलियाँ अपनी-अपनी तरह से मशवरा दे रही थीं और सभी बहुत ही खुश मस्ती के मूड में थी। अनामिका भी काफ़ी खुश थी और होने वाले पति के साथ अपनी भावी ज़िंदगी के सपने बुन रही थी।  

 अनामिका की माँ सुभद्रा अपनी बेटी के लिए काफ़ी परेशान थीउन्हें उसके भविष्य की चिंता हो रही थी। ना जाने नए लोगों के बीच मेरी बेटी कैसे रहेगीकितने नाज़ों से पाला है उसे। सब के साथ ससुराल में उसे पता नहीं क्या-क्या सहना पड़ेगा। सुभद्रा का मन बार-बार बेचैन हो रहा थाउसके मन में विचारों का एक तूफ़ान चल रहा था। तब उससे रहा नहीं गया और सुभद्रा ने अनामिका को अपने कमरे में बुलाया और उसे समझाने लगी, “अनामिका देखो तुम एक नई जगह जा रही होपता नहीं सब लोग वहाँ कैसे होंगे। अपनी हर चीज का ख़्याल रखनाअपने गहने अपने ही पास रखनासास-ससुर से दूरी ही बना कर रखना। हाँ सबसे महत्त्वपूर्ण बात राजीव को अपने नियंत्रण में शुरू से ही रखने की कोशिश करना। उसे अपना अलग घर बनाने के लिए कहती रहना। उसको लगे कि तुम ससुराल में खुश नहीं हो।”

अपनी माँ सुभद्रा की इन सभी बातों को अनामिका बहुत ध्यान से सुन रही थी और समझने की कोशिश भी कर रही थी। हर लड़की जिस तरह सबसे ज़्यादा अपनी माँ को मानती हैउनकी हर बात को सही जानती है ठीक वैसे ही अनामिका के लिए भी उसकी माँ ही उसकी रोल मॉडल थीं।  

 उनकी बातें आपस में हो ही रही थीं कि बाहर काफ़ी ज़ोर से शोर सुनाई दियाबारात आ गईबारात आ गई। तभी सुभद्रा और अनामिका भी कमरे से बाहर आ गईं। कुछ ही घंटों में राजीव और अनामिका का विवाह भी संपन्न हो गयाजीवन भर का गठबंधन दोनों के बीच बंध गया। उसके बाद विदाई की बेला आ गई। अनामिका अपनी माँ और पिता के गले मिलकर भीगी पलकों सेराजीव के साथ कार में जाकर बैठ गई और कार वहाँ से राजीव के घर की तरफ़ रवाना हो गई।  

 अनामिका के घर पर पहुँचते ही दमयंती ने ज़ोरदार तरीके से अपनी बहू का स्वागत किया। उसके हाथों की हल्दी वाली छाप और अल्ता से रंगे लाल कदमों से दमयंती के मन में ख़ुशी और प्यार का सागर उमड़ पड़ा। उसे प्यार सहित दमयंती ने ग्रह प्रवेश करवाया। भगवान से आशीर्वाद लेने के उपरांतघर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए अनामिका से कहा।  

 शादी के उपरांत की सभी रस्में पूरी करते-करते रात हो गई। राजीव की बहन और उसकी सखियों ने अनामिका को राजीव के कमरे में पहुँचाया और फिर राजीव और अनामिका हमेशा के लिए तनमन से एक हो गए। धीरे-धीरे घर के सभी मेहमान अपने घर वापस लौट गए। अब घर में सिर्फ़ अनामिकाराजीव और राजीव के माता-पिता ही रह गए।  

 अनामिका का सभी लोग बेहद ख़्याल रखते थे। दमयंती तो अनामिका को अपनी बेटी की तरह ही रखती थी। उसे प्यार से यहाँ भी सभी अनु कह कर बुलाते थे। अनामिका हैरान थी! उसे बार-बार अपनी माँ के शब्द याद आ रहे थेपर कैसे? “कैसे मैं यह सब शुरू करूं?” वह अपने मन ही मन सोच रही थी। इसी उधेड़बुन में अनामिका कुछ परेशान रहने लगी। यहाँ इतना प्यार मिल रहा था कि ग़लती  निकालने का कोई अवसर उसे नहीं मिल पा रहा था।  

 कुछ दिन यूं ही बीत गए और फिर धीरे-धीरे अनामिका ने राजीव से महंगी-महंगी चीजों की फरमाइश शुरू कर दी। राजीव अनामिका की हर फरमाइश पूरी कर देता था। हीरे का सेट भी राजीव ने उसे अपनी पहली रात को ही गिफ़्ट में दिया थालेकिन अनामिका की फरमाइश दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थी।  

 एक दिन अनु ने अपनी सास दमयंती से कहा, “मांजी मुझे आपका सोने का हार व कंगन बहुत पसंद हैं।”  

 उसके इतना कहते ही दमयंती ने उसे कहा, “अनु, दो मिनट रुको।”  

 फिर तुरंत ही दमयंती अपना सोने का सेट लेकर आ गई और अनामिका को देते हुए बोलीं, “तुमने तो बेटा मेरी मुश्किल ही आसान कर दी। मैं कब से सोच रही थी कि तुम्हें क्या दूंयह लो अभी शादी के वक़्त ही लिया है।”

एक बार फिर अनामिका दंग रह गईउसे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि उसके मांगते से ही दमयंती उसे इतना कीमती तोहफ़ा दे देगी।  

 कोई बड़ा कारण ना मिलने के बावजूद भीअब अनामिका ने राजीव से बोलना शुरु कर दिया, “राजीव तुम्हें नहीं लगता कि हमें भी अपने लिए एक अलग घर ले लेना चाहिए।”  

 उसकी बात सुनकर राजीव चौंक गया, “ये क्या कह रही हो अनु? ये ख़्याल तुम्हारे दिमाग़ में आया ही कैसेयहाँ क्या तकलीफ है तुम्हेंसब कितना प्यार करते हैंमैं सोच भी नहीं सकता था कि तुम्हारे दिमाग़ में ऐसा भी कुछ आ सकता है।”  

 राजीव की बात सुनकर अनामिका उससे नाराज़ हो गई और दो-तीन दिनों तक उसने राजीव से बात नहीं की। लेकिन राजीव ने इस बात के लिए उसे बिल्कुल भी नहीं मनाया।  

 अब अनामिका ने दमयंती के साथ भी गुस्सा दिखानाबात ना करना सब शुरु कर दिया। दमयंती भी अनामिका का बदला हुआ रूप देख रही थी और सोच रही थी कि ऐसा तो कुछ भी नहीं हुआफिर अनामिका ऐसा व्यवहार क्यों कर रही हैशायद राजीव के साथ कुछ खटपट हो गई होगी। एक दो दिन में सब ठीक हो जाएगाऐसा सोचकर दमयंती ने उस बात को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लिया।  

 अनामिका के पास लगभग हर रोज़ ही उसकी माँ का फ़ोन आता था और काफ़ी देर तक उनकी बातचीत भी होती थी। अपनी माँ की सिखाई बातों में मेरा ही तो फायदा है। अनामिका हमेशा यही सोचती थीमेरी माँ जो भी कर रही है मेरे अच्छे के लिए ही तो कर रही है। फिर एक दिन अनामिका ने बिना किसी से पूछेबिना बोले ही अपना सूटकेस तैयार कर लिया।

राजीव ने ऑफ़िस से आ कर देखा तो पूछ बैठा, “अनु यह सब क्या हैघर की बहुत याद आ रही है क्यामुझे कहती मैं तुम्हें छोड़ कर आता। दो चार दिनों के लिए चली जाओफिर मैं लेने आ जाऊंगा।”  

 लेकिन अनामिका ने गुस्से में राजीव को जवाब दिया, “राजीवजहाँ मेरी भावनाओं की कद्र नहीं वहाँ रहने का मेरा मन भी नहीं।”  

 “क्याक्या बोल रही हो अनु तुमक्या तुम गुस्से में घर छोड़ कर जा रही हो?”  

 “हाँमैंने तुमसे सिर्फ़ अलग घर लेने को ही तो कहा हैरिश्ता तोड़ने की लिए नहीं। हम आते जाते रहेंगे हीसभी लोग अलग रहते हैंमैंने कौन-सी नई बात कह दी है।”  

 अनामिका के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर राजीव नाराज़ हो गया और स्पष्ट शब्दों में कह दिया, “अनु तुम्हारी यह इच्छा मैं कभी पूरी नहीं कर सकतानहीं करुंगातुम्हें जो करना है करो।” और राजीव कमरे से बाहर चला गया।  

 अनामिका ने सोचा था सूटकेस देखकर और ऐसी धमकी से राजीव पिघल जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अनामिका घर छोड़ कर अपने मायके चली गई।  

 सुभद्रा ने अनामिका से कहा, “बेटे डरने की कोई बात नहींदेखना अभी दो चार दिन में ही राजीव तुम्हें लेने आ जाएगा।”

लेकिन देखते ही देखते दो चार दिन ही क्याहफ्ते और महीने निकल गए लेकिन राजीव नहीं आया। तब सुभद्रा ने अपनी बेटी से कहा, “घी सीधी उंगली से निकलने वाला नहीं हैअभी हमें बड़ा क़दम उठाना पड़ेगातभी तुम अलग राजीव के साथ सुकून से रह सकोगी। राजीव को डराने के लिए तलाक के कागज़ भिजवा देते हैंतब तो वह अवश्य ही तुम्हारी बात मान जाएगा।”  

 इच्छा ना होते हुए भी अनामिका अपनी माँ का विरोध नहीं कर पाई और तलाक के कागज़ात भिजवा दिए। राजीव ने भी बिना कुछ सोचे हस्ताक्षर कर काग़ज़ वापस लौटा दिए। उन कागज़ों पर राजीव के हस्ताक्षर देख कर सुभद्रा और अनामिका हैरान रह गएलेकिन उन्होंने आगे कोई कार्यवाही नहीं करी।  

 इसी बीच अनामिका के भाई की शादी भी तय हो गई और धूमधाम से उसके भाई का विवाह हो गया। अनामिका के घर अब उसकी भाभी भी आ गई जो बहुत ही सीधीसादी और अत्यंत ही शालीन परिवार की सुशील लड़की थी। उसने आते ही घर में खुशियाँ बिखेरना शुरू कर दिया। अनामिका सेसुभद्रा से सबसे बेहद प्यार और सम्मान के साथ पेश आती थी। घर में सभी का ख़्याल रखती और घर को भी सुंदरता से सजाना उसे बहुत पसंद था। अनामिका उसकी तरफ़ जब भी देखतीउसे अपने मन में कुंठा होती थी कि मैं भी तो ऐसे ही रह सकती थी। वहाँ तो सब मुझे कितना प्यार करते थे।  

 ख़ैर धीरे-धीरे वक़्त बीतता गयाअनामिका ने सोचा अभी तो शुरुआत ही है एक दो महीने में ज़रूर भाभी भी अलग होना चाहेंगी और माँ उन्हें प्यार से अलग भी कर देंगी। फिर एक दिन अनामिका ने सुभद्रा से पूछ लिया, “माँभैया-भाभी अलग रहने कब जाएंगे?”  

 यह सुनते ही सुभद्रा का क्रोध सातवें आसमान पर था, “क्याक्या कहा अनुतुम्हें शर्म आनी चाहिएतुमने ऐसा सोचा भी कैसेदेखा नहींहम लोग कितने प्यार से रहते हैं और तुमने हमारे बारे में भी नहीं सोचा कि हम दोनों पति-पत्नी अकेले कैसे रहेंगे। आगे से कभी भी ऐसी बात अपनी ज़ुबान पर मत लाना और अपनी भाभी के सामने तो कभी भी ऐसी बात ना करना।”  

अपनी माँ का दोगला रूप देखकर अनामिका सन्न रह गईवह समझ नहीं पा रही थी कि वह क्या बोले और क्या करे।  

 दूसरे दिन सुबह-सुबह उसने तलाक के काग़ज़ निकाल कर अपनी माँ को दिए और कहा, “माँ इन्हें जला देना।”  

 सुभद्रा चौंक गई, “यह क्या बोल रही हो अनामिकामैं जो कुछ भी कर रही हूँतुम्हारे भले के लिए ही तो है।”  

 “चुप रहो माँमुझे अपना भला अब ख़ुद ही करना होगा” और अनामिका ने अपना सूटकेस जो उसने रात को ही भर लिया थाउसे लेकर वह निकल गई। सुभद्रा उसे जाते हुए देखती रह गई लेकिन शायद वह समझ गई थी इसलिए ना कुछ कह सकी और ना ही उसे रोक सकी।  

 अनामिका अपने असली घर पहुँच गई और जैसे ही बेल बजाने के लिए हाथ उठाया उसे अंदर से कुछ आवाज़ आईतब उसका हाथ वहीं रुक गया।  

 दमयंती और राजीव के बीच बातचीत हो रही थी। दमयंती राजीव को समझा रही थी, “राजीव बेटा नाराज़ मत हो। अनु में अभी बचपना हैदेखना उसे एक ना एक दिन अपनी ग़लती का एहसास ज़रूर होगा और वह वापस भी आ जाएगी। हमारे परिवार की बेटी हैहमारी जान है वह। हमारे घर के दरवाज़े उसके लिए हमेशा खुले रहेंगे और दिल के दरवाज़े भी। रिश्ते को तोड़ने में नहींहमेशा जोड़ने में विश्वास रखना चाहिए।

राजीव, हमारे देश में बेटियों को कोख में ही मार डालते हैं या कभी-कभी तो पैदा होते से ही हत्या कर देते हैं। एक बार बेटी तब मरती है और एक बार बेटी को बहू बनाकर ससुराल वाले मार डालते हैं। बेटी को मायके और ससुराल में मारने वालों की कमी नहीं है लेकिन मुझे मेरी बेटी का इंतज़ार रहेगा। उसके अल्ता वाले लाल पाँव की छाप और हल्दी वाले हाथों की छापआज भी मेरी आँखों के सामने आ जाती है।

राजीव, देखना वह बहुत ही अच्छी लड़की हैवह वापस अवश्य आएगी और अपना रिश्ता निभाएगी। यह रिश्ता हमने जीवन भर के लिए किया हैछोटे-मोटे उतार-चढ़ाव और बाधाएँ तो जीवन में आती ही रहती हैं। जो इन बाधाओं से निपट कर आगे बढ़ते हैं उन्हीं के रिश्ते हमेशा कायम रहते हैं। बेटा खून का नहीं यह रिश्ता है प्यार का।”  

 इतने में बाहर से फूट-फूट कर रोने की आवाज़ आने लगी। अनामिका डोरबेल नहीं बजा पाई। दमयंती की बातें सुनकर वह भावुक हो गई और अपनी भावनाओं पर उसका संयम नहीं रहा। वह फूट-फूट कर रोने लगी।

तभी दमयंती और राजीव दरवाज़ा खोला और रोती हुई अपनी अनु को दमयंती गले से लगा लिया। अनु के मुँह से आज प्यार भरे शब्द निकले, “माँमाँ मुझे माफ़ कर दो मैं बहक गई थी। आपने तो मुझे पहले ही दिन से बेटी मान लिया थामैंने ही इस रिश्ते को समझने में वक़्त लगा दिया किंतु आपने इस रिश्ते की गरिमा को बढ़ा दिया।”  

इमेज सोर्स: Still from short film Dark Skin/Content ka Keeda via YouTube

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

3 Posts | 2,988 Views
All Categories