कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

एक दिन ज़िन्दगी का

चलो, उन बंद पड़ी यादों को आज थोड़ा आज़ाद किया। शुक्रिया! उनका जिन्होंने साथ दिया, जो न चल सके साथ उनको हमने बहुत और कई बार याद किया।

चलो, उन बंद पड़ी यादों को आज थोड़ा आज़ाद किया। शुक्रिया! उनका जिन्होंने साथ दिया, जो न चल सके साथ उनको हमने बहुत और कई बार याद किया।

कहीं रात नहीं होती
कहीं सुबह आबाद नहीं होती
आज कल की इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में
कई दिनों अपनों से बात नहीं होती।

भूल गए कई
पर कुछ ने याद किया
चलो, उन बंद पड़ी यादों को
आज थोड़ा आज़ाद किया।

शुक्रिया! उनका जिन्होंने साथ दिया ,
जो न चल सके साथ
उनको हमने बहुत और
कई बार याद किया।

इमेज सोर्स –  Still from YouTube – Dice Media | Little Things |S01E05 – Here We Go!

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

1 Posts | 388 Views
All Categories