कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

तेरे आने से…

तेरे ना आने से कुछ भी नहीं बदला बस रातें करवटों में गुज़री दिल को दिलासा देते,रात भी आई थी तारों भरी चादर के साथ पर....

 

तेरे ना आने से कुछ भी नहीं बदला
ना वो तारीख़ और ना वो लम्हा बदला
साल भर जिस इंतज़ार में थे
हाँ उन अरमानों को तिलांजलि ज़रूर दी।

तेरे ना आने से कुछ भी नहीं बदला
बस रातें करवटों में गुज़री दिल को दिलासा देते
रात भी आई थी तारों भरी चादर के साथ
पर आँखों में नींद नहीं आई थी।

तेरे ना आने से सच में कुछ नहीं बदला
पर ये जरूर पता चला अकेलेपन में कौन साथ था
पहले भी अकेले थे ज़िंदगी में
बस उम्मीदों का जखीरा ज्यादा उठाया था।

तेरे आने से सच में कुछ बदलता
पर शायद जीवन को ये बदलाव ही नहीं पसंद था
इसीलिए ना तू आया और ना तेरी याद
इतने सालों में सच में कुछ भी तो ना बदला।

 

 

इमेज सोर्स : Blind love 2| Hindi Romantic Short Film |Aalishan Panwar|Shagun|Pradip Khairwar|FNP MEDIA |Youtube

About the Author

80 Posts | 402,768 Views
All Categories