कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

मैंने अपने मुक़द्दर से लड़कर जीतना सीखा है…

इश्क़ ने हम सबको कभी न कभी, किसी न किसी रूप में छुआ है - ज़माने ने उठाये जब मेरी मोहब्बत पर सवाल, मैंने इश्क की रवायतों में बस दहकना सीखा है!

इश्क़ ने हम सबको कभी न कभी, किसी न किसी रूप में छुआ है – ज़माने ने उठाये जब मेरी मोहब्बत पर सवाल, मैंने इश्क की रवायतों में बस दहकना सीखा है!

परेशानियों से अपनी पुरज़ोर लड़ना सीखा है 
मैंने ख़ुद के मुक़द्दर से लड़कर जीतना सीखा है!

ज़माने ने उठाये जब मेरी मोहब्बत पर सवाल,
मैंने इश्क की रवायतों में बस दहकना सीखा है!

महबूब की आँखों में देख उमड़ता प्रेम का दरिया,
इस दिल ने भी हसीं ख़्यालों में बहकना सीखा है!

लाख बंदिशें हों इश्क पर ज़ालिम दुनिया की,
मेरी रुसवाइयों ने ग़म में भी महकना सीखा है!

न रोक ‘अंशु’ अपने दिल की बेखौफ़ उड़ान,
हौसलों ने तेरे, ऊँची परवाज़ भरना सीखा है! 

मूल चित्र : Canva 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

30 Posts | 486,838 Views
All Categories