कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

आइये बनाएं आलू का हलवा जो है बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट!

आलू का हलवा जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही इसे बनाना आसान। आप इसे बहुत ही कम समय में बना सकते हैं, और इसे खाएं और खिलाएं! 

आलू का हलवा जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही इसे बनाना आसान। आप इसे बहुत ही कम समय में बना सकते हैं, और इसे खाएं और खिलाएं! 

आलू का हलवा जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही इसे बनाना आसान। आप इसे बहुत ही कम समय में बना सकते हैं। काफी महिलाएं व्रत करती हैं जिसमें आप इसे बनाएं, खुद भी खायें और सबको खिलाएं।

इसे बनाने की सभी सामग्री आपको आसानी से घर पर मिल जाती है। इसमें इलायची और घी की बहुत ही अच्छी खुशबु आती है जिससे सभी का हलवा खाने का मन करता है।

तो आपको आलू का हलवा बनाने के लिए ये साम्रगी चाहिए

  • 4 बड़े साइज के आलू
  • चीनी 1/2 कटोरी
  • 5-6 इलाइची पिसी हुई
  • 2 बड़े चम्मच देसी घी
  • 6-7 बादाम
  • 3-4 काजू

हलवा बनाने की विधि

  •  सबसे पहले आलूओं को धोकर साफ कर लें।
  • अब प्रेशर कुकर में पानी डालकर उबलने के लिए रख दें।
  • जब आलू उबल जाएँ तो उन्हें छील लें और इन्हें अच्छे से मैश कर लीजिये।
  • अब कढ़ाई में देसी घी डालकर गरम करें।
  • जब घी गरम हो जाए तो उसमें मैश किये हुए आलू को डाले और कलछी की सहायता से चलाते रहे।
  • 7-8 मिनट तक आलू को हल्का सुनहरा होने तक भूनते रहें।
  • जब आलू अच्छी तरह भुन जाएँ तब चीनी डालें और अच्छे से मिलाएं।
  • इसी में किशमिश और काजू भी डाले और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • हलवे को लगातार चलाते रहें, ताकि हलवा अच्छे से भुन जाए और जले ना।
  • गैस को हल्का कर दे कुछ देर भुनने के बाद गैस बंद कर दे।
  • इसमें इलायची डाले मिक्स करें

आपका गरमा गरम आलू का हलवा तैयार है। अब एक बाउल में निकालें ऊपर से काजू, बादाम डालकर गरमा गरम सर्व कीजिये।

दोस्तों, आपको आलू का हलवा कैसा लगा मुझे जरूर बताना। ये बनाना बहुत ही आसान है। यह आपको और आपके परिवार को जरूर पसंद आएगा। आपको मेरी यह रेसिपी पसंद आये तो प्लीज लाइक जरूर करें।

मूल चित्र : Indiatv.in

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

90 Posts | 613,315 Views
All Categories