कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

महिलाओं की सेक्स में कम होती इच्छा के हो सकते हैं ये 8 कारण

'मेरा अब सेक्स करने का मन नहीं होता', सिर्फ उम्र ही नहीं, कई बार कुछ अन्य कारणों से भी महिलाओं की सेक्स में रूचि कम होने लगती है। 

‘मेरा अब सेक्स करने का मन नहीं होता’, सिर्फ उम्र ही नहीं, कई बार कुछ अन्य कारणों से भी महिलाओं की सेक्स में रूचि कम होने लगती है। 

शारीरिक सम्बंधों की जब बात होती है तो हर दंपति की कुछ अपनी फैंटसी होती हैं। हर कपल इस सुख को पाना और अपने साथी को देना चाहता है लेकिन कई बार उम्र के साथ तो कई बार कुछ अन्य कारणों से भी महिलाओं की सेक्स में रूचि कम होने लगती है।

शारीरिक सम्बंधों के लेकर हमेशा से हमारे समाज में भी जागरूकता की बहुत कमी रही है ख़ास कर जब बात महिलाओं की सेक्स से संतुष्टि हो। आज टेक्नोलॉजी में तो हम बहुत आगे बढ़ गए लेकिन शारीरिक संबन्ध जैसे मुद्दे को आज भी पर्दे के पीछे रखा जाता है। महिलाओं की शारीरिक ज़रुरत की बात कहना तो दूर सोचना भी ज़रुरी नहीं समझा जाता है।

महिलाओं की सेक्स के प्रति रूचि कम होना एक बहुत आम बात है और इसके पीछे घरेलु तनाव से लेकर पार्टनर के साथ भावनात्मक लगाव कम होना जैसे कई कारण हो सकते हैं। इसी मुद्दे पर आज का मेरा लेख है जिस पर मैं चर्चा करुँगी कि क्यों महिलाओं में शारीरिक सम्बंधों के प्रति उदासीनता आ जाती है।

मेरा सेक्स करने के मन नहीं करता : महिलाओं में यौन उत्तेजना कम होने के कारण (sex karne ki icchha kam kyon hoti hai)

तनाव भरा जीवन

आज कल की जिंदगी बेहद भाग-दौड़ वाली होती है। घर और बाहर के काम और जिम्मेदारियों का बोझ कब तनाव में बदल जाता है उन्हें खुद भी पता नहीं चलता। ऐसे में नींद की कमी और शारीरिक और मानसिक तनाव वजह से शरीर कोटार्सल हॉर्मोन रिलीज करता है जिससे टेस्ट्रोस्ट्रॉन हॉर्मोन कम होने लगता है और शारीरिक सम्बंधों में रूचि कम होने लगती है।

इमोशनल लगाव कम होना भी महिलाओं की सेक्स कम होती इच्छा का एक कारण हो सकता है

औरतों का शारीरिक सम्बंधों में रूचि कम होने का एक बेहद महत्वपूर्ण कारण इमोशनल लगाव या भावनात्मक लगाव की कमी है। कई बार देखा जाता है कि पुरुष अपनी पत्नी का सम्मान नहीं करता, उसकी इच्छा का मान नहीं रखता। सिर्फ उसे अपनी शारीरिक जरूरतों के लिये पत्नी चाहिये होती है।

रोज़ रोज़ होने वाली लड़ाईयाँ हो या आपस की मतभेद भी एक महिला को शारीरिक सम्बंधों के प्रति उदासीन करने के कारण होते हैं। जैसा कि कुछ महिलाएं इमोशनल होती हैं, अपने पार्टनर से उन्हें सिर्फ शारीरिक नहीं भावनात्मक लगाव भी चाहिये होता है और जब भावनात्मक लगाव नहीं मिलता तो स्वाभाविक है उनकी रूचि शारीरिक सम्बंधों में कम होने लगती है।

बच्चे का जन्म

माँ बनना हर स्त्री की चाहत होती है। माँ बनने के सफर में एक महिला का शरीर कई तरह के उतार चढ़ावा से गुजरता है। तो बच्चे के जन्म के बाद होने वाले हॉर्मोनल बदलाव भी शारीरिक सम्बंधों में रूचि कम कर देते हैं। हालांकि, ये बात स्पष्ट रूप से सिद्ध नहीं हुई है लेकिन अक्सर छोटे बच्चे की देखभाल के बाद माँ बेहद थक जाती है और शारीरिक सम्बंधों की तुलना में अपनी नींद पूरी करना ज्यादा पसंद करती हैं।

फीमेल सेक्सुअल डिसफंक्शन की वजह से सेक्स करने की कम इच्छा

फीमेल सेक्सुअल डिसफंक्शन (एफएसडी) एक तरह की मेडिकल कंडीशन है जिसमें महिला की संबन्ध बनाने की इच्छा नहीं होती और अगर पार्टनर जबरदस्ती करे तो लुब्रीकेंट की कमी के कारण महिला को सेक्स करते वक़्त दर्द होता है और इस वजह से महिला की रूचि हट जाती है। इस मेडिकल कंडीशन के लिये डॉक्टर से संपर्क करना और पूरा ईलाज़ करवाना बेहद ज़रुरी होता है।

बोर होना

महिलाएं बेहद संवेदनशील होती हैं। कई बार महिला सिर्फ संबन्ध बनाने के अलावा भी क्वालिटी टाइम अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहती हैं। पार्टनर के रोज़ाना सेक्स करने की इच्छा के कारण भी महिलाओं की रूचि कम होने लगती हैं। अपने पार्टनर के इच्छा के लिये वो साथ तो दे देती है लेकिन कहीं ना कहीं उन्ही स्वाभाविक इच्छा कम हो जाती है।

दवाइयां भी करती है असर आपके सेक्स रिलेशन पर

ब्लडप्रेशर की दवाई, डिप्रेशन की दवाइयां या फिर कंट्रासेप्टिव पिल्स, कई बार साधारण दिखने वाली ये दवाइयां भी यौन इच्छा में कमी का कारण बनती है। अगर किसी महिला को इन दवाइयों को लेने के बाद इच्छा में कमी महसूस हो तो बिना देर किये अपने डॉक्टर से मिल दवाइयां बदलवानी चाहिए।

उम्र के साथ या सर्जरी होने पर भी महिलाओं की सेक्स की इच्छा कम हो जाती है (mahilao ki sex ki iccha)

बढ़ती उम्र और मेनोपॉज़ की अवस्था में महिलाओं के शरीर में कई तरह के हॉर्मोनल चेंज आते हैं। कई बार पीरियड्स बंद होने के बाद या किसी बड़ी सर्जरी जैसे गर्भाशय निकलवाने के बाद देखा गया है कि महिलाओं की सेक्स करने की इच्छा बिलकुल ही खत्म हो गई है।

वैजिनिस्मस

वैजिनिस्मस एक दर्दनाक स्थिति है जो योनि की मांसपेशियों के अनायास संकुचन के कारण होती है, जिससे सेक्स दर्दनाक हो जाता है। इस वजह से भी महिलाओं में यौन इच्छा की कमी हो जाती है।

महिलाओं की सेक्स में रूचि बढ़ाने के लिए क्या उपचार हो सकते हैं? (sex me ruchi badhane ke upchaar kya hai)

जिस तरह किसी भी तरह की शारीरिक या मानसिक परेशानी महसूस होने पर तुंरत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये ठीक उसी तरह शारीरिक सम्बंधों में भी रूचि कम हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये।

अगर किसी स्त्री के हमेशा से शारीरिक सम्बंधों में रूचि कम रही है तो इसका कारण “हाइपोएक्टिव सेक्सुअल डिजायर” माना जा सकता है जो की एक सामान्य बात है लेकिन अगर अचानक इच्छा में कमी आयी है तो इसका मतलब कोई शारीरिक या मानसिक समस्या है।

डॉक्टर कई तरह के टेस्ट कर शारीरिक समस्या का पता लगाते हैं और ईलाज भी करते हैं। लेकिन अगर समस्या शरीर से ना हो मानसिक हो तो किसी सेक्सोलोजिस्ट या साइकोलॉजिस्ट के पास रेफर कर देते हैं। सेक्सोलोजिस्ट या साइकोलॉजिस्ट मरीज की मनोदशा का पता लगा उचित दवा और कॉउंसलिंग करते हैं।

महिलाओं की सेक्स के प्रति दिलचस्पी लाने के कुछ घरेलू उपाय (sexual desire badhane ke gharelu upay)

अगर आप बहुत जल्दी डॉक्टर से नहीं मिलना चाहते तो कुछ घरेलु उपाय कर के भी देख सकते हैं।

  • डाइट में बदलाव कर ज्यादा तला भुना ना खा कर, हरी पत्तेदार सब्जियों को डाइट में शामिल करें।
  • रोज़ योग और ध्यान करे तनाव ना ले।
  • पार्टनर से बातचीत कर अपनी समस्या बतायें और कुछ समय एक दूसरे के साथ भी दे।
  • डार्क चॉकलेट, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी और अदरक जैसी चीज़ें खाने में शामिल करें ये यौन इच्छा को बढ़ाने वाले होते हैं।
  • इसके साथ ही प्रचुर मात्रा में पानी और नींद भी कई बार इस समस्या में कारगर सिद्ध होता है।

महिलाओं की सेक्स या शारीरिक सम्बंधों में रूचि कम होना कोई साधारण बात नहीं होती इसलिए इसे टालना नहीं इस मुद्दे पर बात करनी चाहिये और साथ ही सही समय पर डॉक्टर से मिल समस्या को दूर करने के सभी संभव उपाय भी करने चाहिये।

चेतावनी : उपयुक्त पोस्ट सिर्फ जानकारी के लिये है। कृपया अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।

मूल चित्र : Still from the Short Film, Online Girlfriend , Pocket Films/YouTube

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

174 Posts | 3,907,884 Views
All Categories