कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
कोरोना की दूसरी लहर ने सभी माँ बाप को सिखाया और सचेत किया की अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता देना कितना ज़रूरी है।
बदलते परिवेश और कोरोनावायरस के बढ़ते क़हर ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। पिछले वर्ष जब कोरोनावायरस की शुरुआत हुई तब हमने इसे गंभीर रूप से नहीं लिया। व्यस्त जिंदगी से मिले अंतराल की तरह इस समय को व्यतीत किया।लेकिन इस साल जब कोरोनावायरस की दूसरी लहर शुरू हुई और धीरे-धीरे एक महावारी के रूप में सामने आई तब उसने हमें सचेत कर दिया कि किसी भी चीज़ को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें ये सिखाया।
और अब कोरोनावायरस की तीसरी लहर सितंबर और अक्टूबर के मध्य आने को तैयार है। जिसका, कहा जा रहा था कि सीधा प्रभाव 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वक़्त बताएगा, लेकिन इससे पेरेंट्स के मन में डर बैठ गया है।
इस समय सभी माता पिता के मन में आने वाला पहला सवाल यह है कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर से अपने बच्चों को सुरक्षित कैसे रखें।
कोरोनावायरस की तीसरी लहर से अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए इन बातों का ध्यान रखें:
मूल चित्र: BournvitaIndia via Youtube
I am Urvashi Vats an Author, Poet, Certified Life Coach & a Motivational Speaker. I have my own online shopping store Kasturi Lifefestyle & have my own initiative as Kasturi Life Coaching Services. read more...
Please enter your email address