कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

क्या मैं हर घर में परायी ही रहूंगी?

एक घर ने नाम रखा है, ये तो परायी है, तो दूजा घर कहता है ये तो पराये घर से आयी है, और नाम जिसका रखा है दुनिया ने बोझ...

एक घर ने नाम रखा है, ये तो परायी है, तो दूजा घर कहता है ये तो पराये घर से आयी है, और नाम जिसका रखा है दुनिया ने बोझ…

सागर की गहराई से भी अधिक
सहनशीलता उसके अंदर है।
हुनर पाया है उसने एक ऐसा,
पलकों पर भी रखती वो समंदर है।

देखों सारी जिम्मेदारियों को उसने अपने जुडे में बांधा है,
पैरों में पायल है, मगर घुघरूओं को बंधनों ने जकड़ा है।

रखती है पाई-पाई का हिसाब, मगर रहता
खुद की उम्र का भी नहीं है जिसे होश।
नाम जिसका रखा है दुनिया ने बोझ,
नाम जिसका रखा है दुनिया ने बोझ।

कभी किसी की बेटी है,
तो कभी किसी की पत्नी है।
कभी किसी की माँ है,
तो कभी किसी की सास है।
अनेक है, अलौकिक है, अनंत है उसके रूप।
सब को आँचल की छाया में बिठाकर, खुद सहती है धूप।

समझ लेती है सभी को अपने जैसा,
एक यही भी है उसमें दोष।
नाम जिसका रखा है दुनिया ने बोझ,
नाम जिसका रखा है दुनिया ने बोझ।

कतल कर देती है अपनी सारी इच्छाओं का,
लग जाती है अपनी सन्तान की ख्वाहिशें पूरी करने में।
कह नहीं पाती अपने मन की बात कभी ओरों के सामने,
अंदर ही अंदर घुट जाती है।
छोड़ती नहीं कोई कमी सहने में,
आगे अंजाम इसका क्या होगा, पता होकर भी
छुपाकर रखा है ओर एक बोझ अपनी कोख में।

जमाने से अलग रखती है वो अपनी सोच,
नाम जिसका रखा है दुनिया ने बोझ,
नाम जिसका रखा है दुनिया ने बोझ।

रचियता नें बड़ी अजीब सी रची है प्रीत
कहा होती है अब बहू को बेटी बनाने की रीत।
हार कर खुद से, जो परिवार का मन लेती है जीत
ज्यादा कुछ नहीं, चाहें थोड़ा सम्मान बस, ऐसा हो मनमीत।

एक घर ने नाम रखा है, ये तो परायी है,
तो दूजा घर कहता है ये तो पराये घर से आयी है।
खामोश नदिया सी बह रही है
अपने मन को हमेशा रखती है साफ,
धौना हो तो धो लो तुम अपने सारे पाप।

जब प्रलय करेगी, तो आ जायेगी समुद्र में मौज,
नाम जिसका रखा है दुनिया ने बोझ,
नाम जिसका रखा है दुनिया ने बोझ।

मूल चित्र: All Out Via India 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

Aarti Sudhakar Sirsat

Author✍ Student of computer science Burhanpur (MP) read more...

5 Posts | 40,450 Views
All Categories