कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

योग कहे नारी से: अपने चौबीस घन्टों में से, एक घन्टा बस दे दे मुझको।

21 जून योगा डे के दिन हर नारी को अपने लिए समय निकाल योग अभ्यास शुरू करने का निर्णय लेना चाहिए।योग अपनाइये, रोग भगाइये।

21 जून योगा डे के दिन हर नारी को अपने लिए समय निकाल योग अभ्यास शुरू करने का निर्णय लेना चाहिए।योग अपनाइये, रोग भगाइये। 

योग कहे नारी से 

सुन ओ नारी, 21जून है मेरा दिन
नाम मेरा है योग।
नित्य नियम से मुझको करके,
होगा तन और मन निरोग। 

मेरे लाभों से परिचित है तू,
पर नहीं मुझे अपनाती।
पूछूँ अगर तो अनगिनत
व्यस्तताएँ मुझे गिनाती। 

पता है मुझको तेरे
बढ़ गए हैं काम। 
घर के अलावा तेरे हिस्से में
बाहर के भी काम। 

माँ-बाबूजी, पति और बच्चे,
सब तुझ पर निर्भर हैं। 
पर खुद को परफेक्ट रखने का,
जिम्मा भी तो तुझ पर है।

एक बात और मेरी तू
बच्चों में भर दे खास,
स्वस्थ शरीर में ही होता है
स्वस्थ मस्तिष्क का वास। 

विषम परिस्थिति हों चाहे
हो उम्र का कोई पड़ाव।
झेलती रहती फ़िजिकल, मैन्टल,
और हार्मोनल बदलाव। 

सबके लिए तू हाजिर रहती,
मेरी एक सलाह है तुझको,
अपने चौबीस घन्टों में से,
एक घन्टा बस दे दे मुझको। 

छोटे-छोटे आसन मेरे,
बड़े ही लाभकारी हैं। 
घर -ऑफिस और खुद का ध्यान,
तेरी ही जिम्मेदारी हैं।


मूल चित्र: Vivaan Rupani Via Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

Samidha Naveen Varma

Samidha Naveen Varma Blogger | Writer | Translator | YouTuber • Postgraduate in English Literature. • Blogger at Women's Web- Hindi and MomPresso. • Professional Translator at Women's Web- Hindi. • I like to express my views on various topics read more...

70 Posts | 149,933 Views
All Categories